Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 13:16

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने की पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुरजोर मांग के बीच कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर अगर सांसद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिये चुनते हैं तो वह इस पर जरूर विचार करेंगे।
राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे और अंतिम दिन संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चुनाव निर्वाचित सांसद करते हैं और हम चुनाव लड़ेंगे। चुनाव बाद हमारी सरकार आती है और अगर सांसद हमें चुनते हैं तो हम जरूर सोचेंगे। उनसे पूछा गया था कि अमेठी और कांग्रेस के लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो क्या वह यह जिम्मेदारी सम्भालने के लिये तैयार होंगे।
राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह को भी हमारे चुने हुए सांसदों ने प्रधानमंत्री चुना था। कांग्रेस में पहले से ही प्रधानमंत्री पद का दावेदार चुनने की व्यवस्था नहीं है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं बल्कि व्यक्तिवाद की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री चुनना सांसदों का अधिकार है और यह उनके पास रहना चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 13:16