मोदी चाहें तो एआईसीसी में चाय बांटने आ सकते हैं: अय्यर

मोदी चाहें तो एआईसीसी में चाय बांटने आ सकते हैं: अय्यर

मोदी चाहें तो एआईसीसी में चाय बांटने आ सकते हैं: अय्यरज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में तो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए व्यंग किया कि मोदी अगर चाहे तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में चाय बांटने आ सकते हैं।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस विवादास्पद बयान पर हंगामा मचना तय है। वह हमेशा से मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। मणिशंकर ने कहा कि भाजपा की देश के कई हिस्सों में उपस्थिति ही नहीं है तो ऐसे में मोदी भला पीएम कैसे बन सकते हैं।

अय्यर ने यह बयान एआईसीसी की बैठक शुरू होने से पहले दिया। भाजपा ने अय्यर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान से उनकी निराशा झलकती है।

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है वही उसके लिए काल साबित हो रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए कभी अटल बिहारी वाजपेयी नेता बनते हैं तो कभी आडवाणी और अब नरेन्द्र मोदी। जबकि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, इसलिए वह एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

First Published: Friday, January 17, 2014, 10:52

comments powered by Disqus