नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, पर चाय बेच सकते हैं: मणिशंकर अय्यर

नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, पर चाय बेच सकते हैं: मणिशंकर अय्यर

नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, पर चाय बेच सकते हैं: मणिशंकर अय्यरनई दिल्ली : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को विवाद भड़काने वाले बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और वह अगर चाहें तो कांग्रेस उनके लिए चाय बांटने की जगह मुहैया करा सकती है।

अय्यर ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन स्थल पर कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। लेकिन अगर वह यहां चाय बांटना चाहते हैं तो हम उनके लिए जगह तलाश देंगे। कांग्रेस नेता के बयान मोदी की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़ी खबरों के संदर्भ में आए हैं।

मोदी अपनी रैलियों में कहते रहे हैं कि केंद्र में सरकार चला रहे लोग नहीं जानते कि गरीबी क्या होती है लेकिन मैं जानता हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह गरीब परिवार में जन्मे और गरीबी में पले बढ़े हैं। उन्होंने पटना की रैली में कहा था कि मैंने रेलवे स्टेशन पर और चलती ट्रेनों में चाय बेची है। ट्रेनों में चाय बेचने वाले लोग मंत्री से ज्यादा रेलवे के बारे में जानते हैं। लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय की पुस्तक ‘ए एनाटोमी ऑफ नरेंद्र मोदी-द मैन एंड हिज पॉलिटिक्स’ के मुताबिक मोदी जब छह साल के थे तो गुजरात के वाडनगर स्टेशन पर यात्रियों को चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे।

कुछ दिन पहले सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी मोदी के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि चाय बेचने वाले की कभी राष्ट्रीय दृष्टि नहीं होती। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 15:40

comments powered by Disqus