रणजीत सिन्हा के बेतुके बोल- रेप रोक नहीं सकते हैं तो एंज्वॉय करते हैं

रणजीत सिन्हा के बेतुके बोल- रेप रोक नहीं सकते हैं तो एंज्वॉय करते हैं

रणजीत सिन्हा के बेतुके बोल- रेप रोक नहीं सकते हैं तो एंज्वॉय करते हैंज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा द्वारा एक कार्यक्रम में रेप पर दिए विवादित बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है। रंजीत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर रेप को रोका नहीं जा सकता है तो उसका आनंद लेना चाहिए।

सिन्हा ने सट्टेबाजी की तुलना रेप से की और कहा कि रेप पर रोक नहीं लगा सकते तो इसे ‘इंज्वॉय’ करते हैं। सिन्हा के इस बयान की चारो तरफ आलोचना हुई।

सिन्हा के इस बयान की कई जानी-मानी हस्तियों ने आलोचना की। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ने कहा कि रंजीत सिन्हा का यह बयान किसी भी तरह स्वीकार करने योग्य नहीं है। उन्होंने हैरानी जताई कि इतने बड़े पद पर आसीन व्यक्ति इस तरह का बयान कैसे दे सकता है।

जबकि सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने कहा कि रंजीत सिन्हा को इस बयान के लिए सजा मिलनी चाहिए। कविता ने कहा कि देश की शीर्ष जांच एजेंसी का अधिकारी रेप को यदि इस तरह से हल्के ढंग से लेगा तो वह किस संवेदनशीलता के साथ मामले की जांच करेगा। कविता ने कहा कि इस बयान के लिए सीबीआई निदेशक पर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा की स्मृति ईरानी ने भी रंजीत सिन्हा के इस बयान की आलोचना की।

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 08:44

comments powered by Disqus