Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 19:22
लंदन : प्रतिष्ठित भारतीय तकनीकी संस्थान, गुवाहाटी विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है और इसके साथ ही भारत पहली बार इस सूची में स्थान पाने में कामयाब हो गया है।
टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका द्वारा कल जारी ‘100 अंडर 50 इंस्टीट्यूशन’ की वर्ष 2014 की तालिका में आईआईटी गुवाहाटी एकमात्र भारतीय शिक्षण संस्थान है जो इसमें जगह बना पाया है। आईआईटी गुवाहाटी ने सूची में 87वां स्थान हासिल किया है और इस स्थान पर उसके साथ पुर्तगाल की न्यू यूनिवर्सिटी आफ लिसबन तथा आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न सिडनी हैं।
50 वर्ष से कम अवधि के विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों के वार्षिक मूल्यांकन में पूर्वी क्षेत्र में दक्षिण कोरिया की पोहनांग यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलोजी लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर है ।
टीएचई पत्रिका के रैंकिंग एडिटर फिल बेती ने कहा, ‘इस तथ्य पर भारत में गहन आत्मविश्लेषण चल रहा था कि उसका कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष 200 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्थान नहीं बना पाया है। देश के महान बौद्धिक इतिहास तथा बढ़ते सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को देखते हुए यह गंभीर चिंता का विषय बना हुआ था।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह नया विश्लेषण उत्साहवर्धक होना चाहिए। ब्रिक्स देश रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल नहीं हो पाए हैं। इसलिए यह आशाजनक है कि भारतीय तकनीकी संस्थान गुवाहाटी शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 19:22