Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 13:28

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) को पाकिस्तान में मौजूद `भारत विरोधी शक्तियों से प्रेरणा और सहयोग` मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकवादी घटनाओं की जांच-पड़ताल में मिल रहे साक्ष्यों की पूरी ताकत के साथ जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने यहां वार्षिक पुलिस महानिदेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद, नक्सलवाद और आंतरिक हिस्से में आतंकवाद के खतरे जैसी कई आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पार विरोधी शक्तियों से प्रेरणा और सहायता पा रहा आईएम हमारे देश के आंतरिक हिस्से में इस साल हुई चार बड़ी घटनाओं में से तीन के लिए जिम्मेदार है। गृहमंत्री ने कहा कि आईएम हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोट, और बिहार की राजधानी पटना व बोधगया हमले का जिम्मेदार है। शिंदे ने कहा कि सुरक्षा बलों को लगातार सतर्क और इस तरह की कई चुनौतियों से निपटने के लिए दृढ़ रहना होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 13:28