अप्रैल में बिहार आएंगे मोदी, राहुल, सोनिया

अप्रैल में बिहार आएंगे मोदी, राहुल, सोनिया

पटना: लोकसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं तेज हो रही हैं। इसी क्रम में बिहार में जल्द ही राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनावी सभा करते नजर आएंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार का दौरा करेंगे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्म्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही बिहार के दो स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल एक अप्रैल को बिहार आएंगे और औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करंगे जबकि सोनिया तीन अप्रैल को सासाराम में एक रैली को संबोधित करेंगी। सासाराम से मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

इधर, मोदी 27 मार्च और दो अप्रैल को बिहार आएंगे और दोनों दिन वह दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी 27 मार्च का सासाराम और गया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे जबकि दो अप्रैल को वह नवादा और बक्सर में रैली करेंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी इसके पहले मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में रैली को संबोधित कर चुके हैं।

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंगलवार से चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। 25 से 31 मार्च तक नीतीश 28 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और इसके लिए छह चरणों में मतदान कराया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 12:51

comments powered by Disqus