Last Updated: Monday, October 14, 2013, 17:50
जम्मू: सेना के उत्तरी कमान ने नवीनतम वाहन ‘स्नो मोबाइल’ खरीदने के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की है जिससे जम्मू कश्मीर में लद्दाख के बर्फ से ढंके क्षेत्रों में जवानों की गश्त में तेजी आयेगी।
इस वाहन का इस्तेमाल बर्फ से ढंके क्षेत्रों में गश्त के लिए किया जाता है। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तरी कमान के लिए 20 ‘स्नो मोबाइल’ खरीदने को लेकर हाल ही में एक प्रस्ताव के लिए निविदा जारी की है। उत्तरी कमान स्थित इंजीनियर्स शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘स्नो मोबाइल’ का इस्तेमाल बर्फ से ढंके इलाकों (सियाचीन-करगिल) में जवानों और सामान के परिवहन के लिए किया जाता है।
उन्होंने बताया कि नवीनतम सभी विशेषताओं से लैस ‘स्नो मोबाइल’ सीमा पर गश्ती के लिए और सियाचीन-करगिल सेक्टर में भारत- पाक सीमा पर सैनिकों की गश्त के लिए खरीदा जा रहा है। स्नो मोबाइल का पेट्रोल इंजन चार स्ट्रोक और 973 सीसी क्षमता का है। इसमें चार डिस्क ब्रेक हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 17:50