Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 17:30
भोपाल: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के रुप में मोदी के हाथों भारत का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
उमा भारती ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि जनता की ओर से ही मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की आवाज उठी और भाजपा आलाकमान को इसकी घोषणा करनी पडी।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात में जहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और विकास की दृष्टि से वह देश में नंबर वन राज्य बना हुआ है, वहीं गुजरात भ्रष्टाचार मुक्त राज्य है और यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश का भविष्य उनके हाथों सुरक्षित रहेगा।
यह पूछे जाने पर कि एक समय उन्होंने ही नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी, उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस संबंध में बंटवाई गई सीडी वर्ष 2006 की है जब वह भाजश में थीं। उन्होंने कहा कि सात साल में परिस्थितियां बदलती हैं, हालात बदलते हैं और लोगों के विचार बदलते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:30