बदायूं रेप केस: राज्यसभा में बसपा का हंगामा, अखिलेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

बदायूं रेप केस: राज्यसभा में बसपा का हंगामा, अखिलेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ठप होने का आरोप लगाते हुए राज्य की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर आज राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा किया और सदन से वाकआउट किया।

सदन की बैठक शुरू होने पर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में व्यास नदी में बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से बह गए 24 छात्रों और एक टूर संचालक को श्रद्धांजलि दी गई। इसके तुरंत बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप होने का मुद्दा उठाया। सदन में आज राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी।

मायावती ने बदायूं में दो बहनों के साथ कथित बलात्कार और उन्हें फांसी पर लटका कर मार डालने की घटना और गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी के समीप एक भाजपा नेता की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।

बसपा नेता ने कहा, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदायूं बलात्कार मामले की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की।

सभापति हामिद अंसारी ने मायावती से कहा कि वह चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाएं। लेकिन इस बीच बसपा सदस्य उप्र सरकार को बख्रास्त करने की मांग पर नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गए। उनकी मांग का विरोध करते हुए सपा सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए। सभापति ने नारे लगा रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और सदन की कार्रवाई चलने देने का आग्रह किया। लेकिन अपनी बात का असर होते न देख उन्होंने 11 बज कर करीब 9 मिनट पर बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की बैठक 11 बज कर 19 मिनट पर शुरू हुई तो मायावती ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने आसन से सरकार को इस बारे में आवश्यक कदम उठाने के लिए कहने का आश्वासन मांगा। आसन से आश्वासन न मिलने पर वह और उनकी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद बसपा के सदस्य सदन में लौट आए।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 14:36

comments powered by Disqus