अगस्ता हेलीकाप्टर सौदा रद्द होने पर सिकोरेस्की पेशकश को तैयार

अगस्ता हेलीकाप्टर सौदा रद्द होने पर सिकोरेस्की पेशकश को तैयार

हैदराबाद : सरकार के वीवीआईपी हेलीकाप्टर के लिए अगस्ता वेस्टलैंड से करार रद्द करने की ओर आगे बढ़ने के बीच सौदे के लिए बोली में इसकी प्रतिद्वन्द्वी अमेरिकी कम्पनी सिकोरेस्की ने आज कहा कि अगर सौदा रद्द होता है तब वह भारत को ऐसा हेलीकाप्टर मुहैया कराने को तैयार है।

सिकोरेस्की कारपोरेशन और अगस्ता वेस्टलैंड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर की आपूर्ति कराने के सौदे में प्रतिद्वन्द्वी थे लेकिन 2010 में इस बारे में 3600 करोड़ रूपये का सौदा एंग्लो इटालियन कंपनी को मिला।

सिकोरेस्की इंडिया के प्रमुख एवीएम ए एस वालिया ने कहा कि अगर हमें बुलाया जाता है, तब हमें इसका समाधान प्रदान करने में खुशी होगी। ऐसे में जब हम भारत में हेलीकाप्टर के लिए केबिन का निर्माण कर रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि अगर विवादास्पद सौदा रद्द होता है तब क्या उनकी कंपनी भारत को हेलीकाप्टर आपूर्ति करना चाहेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 16:33

comments powered by Disqus