नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा, 600 सुरक्षाकर्मी तैनात

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा, 600 सुरक्षाकर्मी तैनात

देहरादून : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कल यहां होने वाली रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर के आसपास 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी निगरानी रखेंगे। पुलिस महानिरीक्षक राम सिंह मीणा ने प्रेट्र से कहा कि परेड ग्राउंड में रैली स्थल का बैरीकेड किया गया है और महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी संभावना को नहीं छोड़ा जा रहा है और सभी महत्वपूर्ण निकास एवं प्रवेश बिन्दुओं पर गश्ती बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी असामाजिक तत्व को घुसने से रोकने के लिए लोगों की तलाशी ली जा रही है।

आईजीपी ने कहा कि गुजरात के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उत्तराखंड के अपने समकक्ष अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि प्रबंधों की समीक्षा की जा सके। समारोह को सफल बनाने के लिए भाजपा की राज्य इकाई कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और पार्टी के नेता रैली के समर्थन में रोडशो का आयोजन कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 21:46

comments powered by Disqus