शाखाओं में युवाओं की सहभागिता बढ़ रही है : संघ

शाखाओं में युवाओं की सहभागिता बढ़ रही है : संघ

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शाखाओं में युवाओं की संख्या कम होने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि संघ की सभी गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता बढ़ी है और पिछले वर्ष की तुलना में शाखाओं में स्वयंसेवकों की 25 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई जिसमें से दो तिहाई 45 वर्ष से कम आयु के हैं।

शाखाओं में युवाओं की संख्या कम होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘देश में आरएसएस की करीब 45 हजार शाखाएं हैं। पिछले वर्षों में इसमें लगातार विस्तार हुआ है। हर साल संघ कक्षा वर्ग एवं शाखाओं के माध्यम से लगभग 70 हजार तरुण जुड़ रहे हैं और यह तब हो रहा है जब हमने संघ में प्रवेश की प्रक्रिया को कड़ा कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुभव यह कहता है कि संघ से युवाओं का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसा देखा गया है कि सुबह शाखा की तुलना में रात्रि शाखा में इनकी संख्या अधिक होती है।’ संघ की बेंगलुरु में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक (7 से 9 मार्च 2014) में पेश वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘वर्तमान में देश में संघ की 29,624 स्थानों पर 44,982 शाखाएं चल रही हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 9, 2014, 12:55

comments powered by Disqus