Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 00:08

नई दिल्ली : दुनिया भर के लोगों को लक्ष्य करते हुए अतुल्य भारत अभियान के लिए बेबसाइट जल्द ही चीनी, स्पेनिश और अरबी सहित 11 भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगी।
अतुल्य भारत कैलेंडर पेश करते हुए पर्यटन सचिव परवेज दीवान ने कहा, ‘विदेशी पयर्टकों की मदद के लिए हमारी
बेबसाइट रूसी, चीनी, पुर्तगाल, अरबी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित 11 भाषाओं में उपलब्ध होगी।’ इसके साथ ही पयर्टन
मंत्रालय की बेबसाइट में वर्चुअल टूर और देश के चर्चित पर्यटन स्थलों के ऑडियो गाइड जैसी नई सुविधाएं भी होंगी।
दीवान ने कहा, ‘हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, गोवा, जयपुर, अहमदाबाद सहित आठ शहरों को वर्चुअल टूर के दायरे में लाया गया है और हमारा मकसद वर्चुअल टूर कार्यक्रम में दो साल में हरेक राज्य के कम से कम एक स्थान को शामिल करना है।’
वर्तमान वर्ष में विदेशी और घरेलू पर्यटकों में इजाफे की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, ‘विदेशी पर्यटकों की संख्या में पांच फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है जबकि घरेलू पर्यटकों की संख्या हर साल 18 से 19 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 00:08