Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 22:34
नई दिल्ली : अचानक किसी विषम स्थिति के उत्पन्न होने पर उसके त्वरित समाधान की खातिर भारत और चीन ने अपने अपने सैनिकों के लिए लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आपात बैठक केंद्रों के तौर पर चार जगहों को चिह्नित किया है।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि चुमार और डेमचोक सहित इन चार जगहों को दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुई बातचीत के दौरान चिह्नित किया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम निर्णय किए जाने से पहले और विचारविमर्श किया जाएगा। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में अभियानों के प्रभारी की अगुवाई में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल ने यहां सैन्य अभियानों के महानिदेशक के साथ विचारविमर्श किया था। इसके बाद हाल ही में संयुक्त सचिव रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल चीन गया था।
भारत और चीन ने पिछले साल वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने अपने सैनिकों के बीच विषम हालात टालने के लिए तथा सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए एक प्रक्रिया विकसित करने की खातिर सीमा रक्षा सहयोग करार पर हस्ताक्षर किए थे।
पिछले साल अप्रैल में ऐसी ही विषम स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब चीनी सैनिकों का एक समूह लद्दाख के देपसांग में भारतीय भूभाग में करीब 19 किमी तक अंदर आ गया था और 3 सप्ताह तक दोनों पक्षों के बीच गहन बातचीत होने के बाद वहां से वापस गया था।
दोनों पक्षों के बीच बैठक में नए सीबीएम पर चर्चा हुई जिसके अनुसार, जटिल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारतीय डीजीएमओ हॉटलाइन के माध्यम से तत्काल अपने चीनी समकक्ष के साथ संपर्क करेगा और दोनों पक्षों के बीच मुद्दों के शीघ्र समाधान का प्रयास करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 22:34