भारत-चीन के बीच 10 फरवरी से विशेष प्रतिनिधि वार्ता

भारत-चीन के बीच 10 फरवरी से विशेष प्रतिनिधि वार्ता

भारत-चीन के बीच 10 फरवरी से विशेष प्रतिनिधि वार्ता  नई दिल्ली : भारत और चीन विवादास्पद सीमा मुद्दे पर यहां 10-11 फरवरी को अपने विशेष प्रतिनिधि स्तर के 17वें दौर की वार्ता करेंगे। पिछले साल दोनों देशों के सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) पर हस्ताक्षर करने के बाद से यह पहली बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया, ‘भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा के अलावा दोनों पक्ष द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और पारस्परिक हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।’आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति सहित रणनीति मुद्दों पर भी चर्चा होगी। भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन जबकि चीन की ओर से स्टेट काउंसीलर यांग जियेची वार्ता का नेतृत्व करेंगे।

16वें दौर की वार्ता पिछले साल चीन में हुई थी जिस दौरान दोनों पक्षों ने संभावित अतिरिक्त विश्वास बहाली उपाय करने, सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए मौजूदा तंत्र को मजबूत करने, दोनों देशों के बीच संचार की क्षमता को बढ़ाने सहित भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता कायम रखने की बात कही थी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछले साल बीजिंग यात्रा के दौरान बीडीसीए पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से 17 वें दौर की वार्ता विशेष प्रतिनिधियों के बीच प्रथम बैठक होगी। इस समझौते का लक्ष्य दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच संचार को बढ़ाना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 18:35

comments powered by Disqus