भारत, चीन के बीच सीमा मसले पर होगी वार्ता

भारत, चीन के बीच सीमा मसले पर होगी वार्ता

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच 10-11 फरवरी को सीमा से संबंधित मसले पर वार्ता आयोजित की जाएगी। भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और चीन का नेतृत्व स्टेट काउंसिलर यांग जेइची करेंगे।

गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत-चीन सीमा मसले के अलावा इस बैठक में पारस्परिक हितों से संबंधित द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसले पर भी चर्चा होगी। पिछले दौर की बातचीत जून महीने में बीजिंग में हुई थी जिस दौरान दोनों तरफ के प्रतिनिधियों ने भारत-चीन सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ-साथ भरोसा बहाली के उपाय पर काम करने जैसे अन्य मसले पर बात की थी।

पिछले साल वार्ता चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद हुई थी। भारत-चीन ने विवादित सीमा पर शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछले अक्टूबर में बीजिंग यात्रा के दौरान सीमा सुरक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) पर हस्ताक्षर किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 6, 2014, 18:08

comments powered by Disqus