Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 15:17
नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज आरोप लगाया कि संप्रग सरकार की कमजोर नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान बार बार सीमापार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का साहस कर रहे हैं।
दशहरा पर सालाना रैली को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर काले बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि चीन सीमा पर बार बार घुसपैठ कर हमारे संयम और धर्य की परीक्षा ले रहा है, इसके अलावा अपने उत्पाद हमारे देश में भर रहा है। उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान बार बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे हैं जिसमें ताजा हमला पाकिस्तान की ओर से एक पुलिस थाने और जम्मू में सेना के शिविर पर किया गया।
सरसंघचालक ने दावा किया, जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगा रहे एक समुदाय के लोगों ने कुछ हिन्दू कारोबारियों पर हमला किया। उन्होंने यूरोपीय शिष्टमंडल के समक्ष दिये गए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य भारत में सम्मलित हुआ था और औपचारिक रूप से विलय नहीं हुआ था। भागवत ने राज्यों को अल्पसंख्यकों के समर्थन में भेजे गये गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के निर्देश पर भी प्रहार किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 15:17