Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 21:58

नई दिल्ली : भारत ने शनिवार को कहा कि नौसेना एवं तटरक्षक बल के अतिरिक्त जंगी जहाजों और विमानों को तैनात कर उसने लापता मलेशियाई विमान की तलाश बंगाल की खाड़ी में तेज कर दी है पर अब तक उसे किसी तरह की सफलता नहीं मिली है।
नौसेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘मलेशियन एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 की तलाश के लिए भारत ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी है। इसके लिए अतिरिक्त नौसैनिक एवं हवाई साजो सामान तैनात किए गए हैं। यह तलाशी अभियान मध्य एवं पूर्व बंगाल की खाड़ी के विस्तारित क्षेत्र में चल रहा है।’
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘तलाशी अभियान के तीसरे दिन भारतीय वायुसेना के दो पी81 और एक सी130जे विमानों को बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में तैनात किया गया है। नौसेना एवं तटरक्षक बल के डॉर्नियर विमान भी तलाशी अभियान के लिए तैनात किए गए हैं।’
तटरक्षक बल ने आईसीजीएस कनकलता बरूआ और भीकाजी कामा सहित छह जंगी जहाज तैनात किए हैं जो मलक्का जलडमरूमध्य में तलाशी अभियान चलाएंगे। इसके साथ आईसीजीएस सागर भी तैनात किया गया है।
नौसेना ने तलाशी अभियान के लिए आईएनएस सरयू और आईएनएस केसरी को तैनात किया है। भारतीय नौसेना की तरफ से कहा गया है, ‘तलाशी अभियान तेज करने के लिए अतिरिक्त जहाज एवं विमान तैयार रखे गए हैं। अब तक किसी भी इकाई ने विमान को देखने या उसका पता लगने के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 21:58