ब्रिटेन के वीजा बांड योजना की वापसी पर भारत खुश

ब्रिटेन के वीजा बांड योजना की वापसी पर भारत खुश

नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को इस बात पर खुशी जतायी कि ब्रिटिश सरकार ने अपनी प्रस्तावित 3,000 पौंड की वीजा बांड योजना पर उसकी चिंता पर गौर किया और उसे वापस ले लिया। भारत ने इस बात पर बल दिया कि लोगों के बीच संपर्क से लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ होते हैं।

इस साल प्रस्तावित वीजा बांड योजना के संबंध में मीडिया में आई खबरों ने सरकार का ध्यान खींचा और भारत ने इस मुद्दे को ब्रिटेन की सरकार के सामने उठाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां कहा ‘‘इस मुद्दे पर हमारा विचार ब्रिटेन सरकार के सामने विभिन्न स्तर पर रखा गया जिसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा द्वारा जून 2013 में लंदन बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाना शामिल है।’’
उन्होंने कहा ‘‘इस मुद्दे पर चर्चा जुलाई 2013 में लंदन में वीजा संबंधी विषय पर आयोजित भारत-ब्रिटेन व्यापार वार्ता में भी हुई।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमें खुशी है कि ब्रिटेन की सरकार ने हमारी और अन्य पक्षों द्वारा व्यक्त चिंता पर गौर किया।’’ प्रवक्ता ने कहा ‘‘ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक भागीदारी है। जनता के आपस में संपर्क से ब्रिटेन के साथ हमारे दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 20:23

comments powered by Disqus