Last Updated: Friday, February 21, 2014, 19:28
नई दिल्ली : रोम स्थित भारतीय दूतावास को इतालवी मरीन मुद्दे की प्रतिक्रिया में एक घृणास्पद मेल और एक गोली प्राप्त होने की घटना के बाद भारत ने अपने दूतावास को और अधिक सुरक्षा मुहैया करने को कहा है।
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेता है और यह चिंता का विषय है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने इटली में अपने दोस्तों को संवदेनशील किया है और उम्मीद है कि सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमने रोम स्थित अपने दूतावास की सुरक्षा की समीक्षा की है ताकि सुरक्षा उपाय सुनिश्चित हो सके। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि वियना संधि के तहत दूतावास को सुरक्षा मुहैया करना मेजबान देश की जिम्मेदारी होती है।
इतालवी सरकार ने फरवरी 2012 में दो मछुआरों की हत्या के मामले में अपने दो मरीनों के खिलाफ मुकदमें की धीमी रफ्तार पर अपनी नाराजगी जताई है और उसने नयी दिल्ली में नियुक्त अपने राजदूत डेनियल मानसीनी को इस हफ्ते के शुरूआत में परामर्श के लिए वापस बुला लिया। उसने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना है। इतालवी विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर भारतीय राजदूत बसंत कुमार गुप्ता को भी तलब किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 19:28