Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 21:52

नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत से ‘बनाना रिपब्लिक’ की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता और अमेरिका को भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी और जामातलाशी के मुद्दे पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि ‘बनाना रिपब्लिक’ राजनीति-विज्ञान का ऐसा शब्द है जो राजनीतिक तौर पर अस्थिर देशों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिका में भारतीय उप-महावाणिज्य दूत के पद पर तैनात देवयानी की गिरफ्तारी और जामातलाशी की घटना के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अमेरिका को अब अपने दिमाग से यह बात निकाल देनी चाहिए कि दुनिया में अब भी ‘बनाना रिपब्लिक’ हैं।
राजनीतिक दलों द्वारा अमेरिकी पुलिस की कार्रवाई की निंदा के बीच कमलनाथ ने कहा कि अमेरिका एवं अन्य देशों को दूसरे देशों की गरिमा को मानना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। वे दूसरे देशों से इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय राजनयिक के साथ हुई घटना महज दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देना इसे मामूली तरीके से पेश करने की तरह होगा। इस घटना की निंदा की जानी चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि उनका मानना है कि इस मामले में जब तक अमेरिका बिना शर्त माफी नहीं मांगता तब तक ऐसे कदम उठाए जाते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को जागने की जरूरत है। उसे समझना चाहिए कि दुनिया बदल गई है। मेरा मानना है कि यह संदेश देने में भारत को अन्य देशों की अगुवाई करनी चाहिए ताकि अमेरिका को बात समझ में आ सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 21:52