राजनयिक देवयानी को हथकड़ी पहनाने पर हम गंभीर: खुर्शीद

राजनयिक देवयानी को हथकड़ी पहनाने पर हम गंभीर: खुर्शीद

राजनयिक देवयानी को हथकड़ी पहनाने पर हम गंभीर: खुर्शीदफर्रखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 12 दिसंबर को न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराबडे को हथकड़ी लगाने के घटनाक्रम को देश का अपमान करार देते हुए कहा है कि अमेरिकी सरकार को इस संबंध में अपनी भावना से अवगत करा दिया गया है और अमरीकी प्रशासन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है।

खुर्शीद ने शनिवार रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा ,’’भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ जो भी हुआ उसे हमने देश का अपमान माना है, इस संदर्भ में अमरीकी प्रशासन को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया गया है और अब उनकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है। उसके बाद समुचित कार्यवाही की जायेगी।’’

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए ‘आप’ को कांग्रेस पार्टी के समर्थन पर उन्होंने कहा, ‘ केजरीवाल की तुलना उस दूल्हे से की जा सकती है, जिसकी शादी का मण्डप सजा हो। बारात दरवाजे पर पहुंच गयी हो और दूल्हा शादी से इंकार कर रहा हो। कांग्रेस ने केजरीवाल रूपी दूल्हे को इसलिए भी समर्थन दिया है ताकि वह शादी रूपी गृहस्थी अर्थात सरकार चलाने का मर्म समझे ,क्योंकि अभी तक वे कुंआरे युवक के रूप में गृहस्थी चलाने वालों पर उंगली ही उठाते रहे हैं।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि फरूखाबाद में लगाये गये पासपोर्ट शिविर की भांति शीघ्र ही रायबरेली और अमेठी में भी शिविर लगाये जाने की योजना है। विदेश मंत्रालय अन्य देशों की भांति ई -पासपोर्ट सेवा चलाये जाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए टाटा कंस्लटेंसी सर्विस का सहयोग लिया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 15, 2013, 13:58

comments powered by Disqus