अमेरिकी जहाज को रोका जाना बिल्कुल सही था: भारत

अमेरिकी जहाज को रोका जाना बिल्कुल सही था: भारत

अमेरिकी जहाज को रोका जाना बिल्कुल सही था: भारतनई दिल्ली : अमेरिकी कंपनी के स्वामित्व वाले जहाज को रोकने और चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार करने को उचित ठहराते हुए भारत ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि भारतीय जलक्षेत्र में इस पोत पर हथियार, गोला बारूद और सशस्त्र गार्ड बिना जरूरी अनुमति प्राप्त किये हुए मौजूद थे।

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पोत अमेरिकी कंपनी के स्वामित्व वाला है लेकिन इस पर सियारालियोन का झंडा है। इसे तटरक्षकों ने हथियार, गोला बारूद और सशस्त्र गाडरे के बिना अनुमति के मौजूद होने जैसे मुद्दों के आधार पर रोका था। विदेश सचिव से जहाज और चालक दल के 33 सदस्यों को गिरफ्तार किये जाने के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि इस बारे में आम्र्स एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सिंह ने कहा कि चालक दल के सदस्य और गार्ड सहयोग कर रहे हैं। विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिकी उच्चायोग के प्रतिनिधि के साथ जानकारी साझा की गई है और सरकार को और अधिक जानकारी देने में कोई गुरेज नहीं है।

चालक दल के सदस्यों को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसने दावा किया कि 12 अक्तूबर को रोके गए पोत ‘एम बी सीमैन गार्ड ओहायो’ से 35 हथियार और 5,680 गोला बारूद बरामद किया गया है।

पोत के 35 सदस्यों में 33 को सुबह मुथियापुरम पुलिस थाने ले जाया गया है और पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया।

पुलिस ने कहा कि राज्य की विशेषज्ञ शाखा ‘क्यू ब्रांच पुलिस’ पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है जिसमें यह बात सामने आई है कि पोत देश के जल क्षेत्र में पाया गया जिसपर बिना वैध अनुमति और दस्तावेज के भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि चालक दल के दो सदस्यों को रखरखाव के लिए अगली व्यवस्था तक पोत पर रहने की अनुमति दी गई है और इन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा। (एजेंसी)


First Published: Friday, October 18, 2013, 19:36

comments powered by Disqus