भारत, पाक के सीमा अधिकारियों की बैठक कल

भारत, पाक के सीमा अधिकारियों की बैठक कल

चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के सीमा अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर में शुरू होगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बैठक 28 दिसम्बर को खत्म होगी।

यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों के कारण तनाव काफी अधिक है। पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से नशीली दवाओं की तस्करी भी इस वर्ष बढ़ी है।

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुभाष जोशी पाकिस्तान में होने वाली बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व मेजर जनरल रिजवान अख्तर, महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर-सिंध करेंगे। यद्यपि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर की द्विवार्षिक बैठक नियमित अंतराल पर होती है लेकिन यह पहला अवसर है जब महानिदेशक बीएसफ स्वयं प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले बैठक में बीएसएफ के महानिदेशक-पश्चिम और महानिरीक्षक हिस्सा लेते थे।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक पश्चिम, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात सीमा और बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली के महानिरीक्षक शामिल होंगे। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक पंजाब सीमा और प्रवक्ता आरपीएस जसवाल ने कहा कि बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच यह उच्च स्तरीय बैठक है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 16:46

comments powered by Disqus