भारत-पाक न्यायिक समिति तीन जेलों का दौरा करेगी

भारत-पाक न्यायिक समिति तीन जेलों का दौरा करेगी

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान संयुक्त न्यायिक समिति तीन जेलों अमृतसर, तिहाड़ और जयपुर का शनिवार से दौरा करेगी। इस दौरान पाकिस्तानी कैदियों के साथ बातचीत कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी तथा उनकी तेजी से रिहाई की संभावना तलाशेगी।

तीन सदस्यीय समिति में भारत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम ए खान और पाकिस्तान के न्यायमूर्ति मुहम्मद अजमल और अब्दुल कादिर चौधरी शामिल है। समिति कल अमृतसर जायेगी, इसके बाद वह 28 दिसंबर को दिल्ली के तिहाड़ जेल तथा 29 दिसंबर को जयपुर जेल जायेगी।

आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि समिति इन जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों से भेंट करेगी और उनकी स्थिति का आकलन करने के साथ जेल रिकार्ड को देखेगी। समिति इस बात की संभावना भी तलाशेगी कि क्या उनकी रिहाई की प्रक्रिया तेज की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 19:38

comments powered by Disqus