सीमा पर शांति कायम रखेंगे भारत-पाक के सुरक्षा बल

सीमा पर शांति कायम रखेंगे भारत-पाक के सुरक्षा बल

इस्लामाबाद/जम्मू : भारत और पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सियालकोट सेक्टर में शांति कायम रखने और टकराव को खत्म करने पर सहमति जताई ताकि दोनों तरफ के किसान बिना किसी भय के खेती कर सकें । सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में इस समझौते पर सहमति बनी। बीएसएफ ने इसमें संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज कराया।

आर. एस. पूरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी एक चुंगी सीमा चौकी पर हुई बैठक के बाद सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक जे. सी. सिंगला ने कहा, ‘हमने (संघषर्विराम उल्लंघन, असैन्य क्षेत्रों में गोलीबारी और छिप कर गोलीबारी करने की घटनाओं) पर उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया। ’

सिंगला ने कहा, ‘अब किसान बिना किसी डर-भय के सीमा रेखा तक धान की अपनी फसल लगा सकते हैं क्योंकि शांति बनाए रखने का फैसला किया गया है। बैठक साजगार माहौल में हुई और बैठक में कुछ बहुत ही अच्छे फैसले किए गए।’ बीएसएफ उप महानिरीक्षक ने कहा कि दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी करेंगे और ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि सीमारेखा पर शांति कायम रहे।’

उप महानिरीक्षक-ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग साढ़े 11 बजे अपराह्न शुरू हुई और साढ़े तीन घंटे चली। सिंगला ने भारत का और चेनाब रेंजर्स के ब्रिगेडियर मतीन ने पाकिस्तानी पक्ष का प्रतिनिधित्व किया। पाकिस्तान रेंजर्स ने गत 14 अक्तूबर से सीमा चौकियों और नागरिक ठिकानों पर मोर्टार बम तथा राकेट शेल दागे इसके साथ ही एलएमजी और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की।

इन हमलों में अब तक एक जवान मारा गया है जबकि 17 असैनिक समेत 32 लोग घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि वे सीमा पार से घुसपैठ और छिटपुट गोलीबारी के विषय को भी उठायेंगे। यह बैठक 18 और 20 अक्तूबर को नहीं हो सकी थी क्योंकि पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारी नहीं आए थे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 30, 2013, 09:36

comments powered by Disqus