भारत, पाक शांति चाहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत जुदा: बशीर

भारत, पाक शांति चाहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत जुदा: बशीर

कोलकाता: पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने सोमवार को कहा कि भारत-पाक संबंध के कुछ विषयों पर दोबारा गौर करने की जरूरत है क्योंकि बयानों में बेहतर संबंधों की गंभीर इच्छा जतायी गई है लेकिन कई बार जमीनी हकीकत इससे उलट दिखती है।

पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हम भारत-पाक संबंधों के कुछ विषयों पर खुले मन से दोबारा गौर करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हम अपने बयानों में काफी गंभीर एवं व्यापक ढंग से संबंधों को बेहतर बनाने की बात करते हैं लेकिन कई बार जमीनी हकीकत इससे उलट होती है। और इसी समय मीडिया की बात सामने आती है क्योंकि यह स्थिति में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

अच्छे संबंध दोनों देशों के साझे हित में होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास अपराध, आतंकवाद जैसे विषयों पर चिंताओं से निपटने के लिए तंत्र है। इसलिए अगर हम इस तंत्र को काम करने की अनुमति देंगे, तब स्थिति बेहतर होगी।’’ बशीर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच डीजी और डीजीएमओ स्तर की बातचीत का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ दो संयुक्त बयान में रचनात्मक और आगे की ओर बढ़ने वाले विषयों का उल्लेख किया गया है। इसलिए जब आप संबंधित लोगों को सम्पर्क करने और काम करने देंगे, तब तस्वीर अलग होगी। मैं समझता हूं कि समय आ गया है तब हमें एक दूसरे को अलग आइने से देखना चाहिए।’’

पाकिस्तान के निवर्तमान उच्चायुक्त ने कहा कि समय दोस्ताना और सहयोगात्मक संबंधों की जरूरत को समझने और आगे की ओर बढ़ने की है। भारत पाक संबंधों में बाधओं पर बशीर ने कहा कि दोनों देशों को विभिन्न मुद्दों पर आगे बढ़ते हुए मतभेदों को कम करने की जरूरत है। विभिन्न मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से समाधान निकाले जाने की जरूरत है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 23:24

comments powered by Disqus