Last Updated: Friday, May 30, 2014, 21:36
काठमांडो : भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि नेपाल के विकास और आर्थिक समृद्धि में भारत उसका पूरा समर्थन करेगा। भाजपा नेता ने नए संविधान का प्रारूप जल्द तैयार करने को लेकर आज नेपाली नेतृत्व से मुलाकात की।
उत्तराखंड से भाजपा विधायक भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि नेपाल और भारत एक-दूसरे से सांस्कृतिक रूप से बंधे हैं और दोनों देशों को अपनी सांस्कृतिक पहचान संरक्षित रखते हुए आर्थिक समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर बढ़ना चाहिए।
नेपाली नेताओं के वादे के अनुरूप अगले पांच महीनों के भीतर एक नया संविधान तैयार करने की जरूरत पर जोर देते हुए कोश्यारी ने कहा कि नेपाल के विकास और आर्थिक समृद्धि के लिए भारत हरसंभव मदद करेगा।
कोश्यारी ने नेपाल की राजधानी काठमांडो के मंडीखातर में योग गुरू रामदेव की पतंजलि योग पीठ द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। भारत में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की जीत का जश्न मनाने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया था।
इस मौके पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष झालानाथ खनाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत राजनीतिक स्थिरता एवं आर्थिक समृद्धि दोनों प्राप्त करेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 21:36