Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 21:20
नई दिल्ली : भारत ने सतह से सतह तक मार करने वाली एक नई सामरिक मिसाइल ‘प्रगति’ विकसित की है जिसकी मारक क्षमता 60-170 किलोमीटर है और वह मित्र देशों को इसकी पेशकश करेगा।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नई मिसाइल प्रहार पर आधारित है जिसे डीआरडीओ ने सेना के लिए विकसित किया था और मामूली अंतर के साथ इसे उसका निर्यात संस्करण बताया जा सकता है।
सरकार ने इस बात को मंजूरी दी है कि अगर कोई इसमें दिलचस्पी दिखाता है तो मित्र देशों को इसकी पेशकश की जा सकती है।
मिसाइल डीआरडीओ की मुख्य प्रदर्शनी है। सोल अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस एंड डिफेंस एक्जिबिशन (एडेक्स 2013) में कई स्वदेशी हथियारों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
यह पहला मौका है जब डीआरडीओ द्वारा विकसित ताजा रक्षा उपकरणों को इतने बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर शो में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया में भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘डीआरडीओ ‘प्रगति’ रणनीतिक मिसाइल, आकाश प्रक्षेपास्त्र प्रणाली और हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ और उसके विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित कर रही है। डीआरडीओ द्वारा विस्फोटक जांच किट भी महत्वपूर्ण होगा।’’
एलसीए डीआरडीओ की लंबे समय से विलंबित परियोजना है और इसे पूरा किया जाना अब भी बाकी है और अब तक इस विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है। एडेक्स 2013 में 33 देशों की 300 से अधिक कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 21:20