भारत की शांति के लिए तलाश उसकी कमजोरी नहीं : एंटनी

भारत की शांति के लिए तलाश उसकी कमजोरी नहीं : एंटनी

देहरादून : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने शनिवार को कहा कि भारत की शांति के लिए तलाश को उसकी कमजोरी समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।

एंटनी ने कहा, ‘‘हमारा देश शांति प्रिय है लेकिन शांति के लिए हमारी तलाश को हमारी कमजोरी समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।’’ रक्षा मंत्री ने यहां भारतीय सैन्य अकादमी के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘इतिहास इस बात का गवाह है कि जब कभी भी देश की सीमाओं को कोई खतरा पैदा हुआ है तो संकट के समय में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाने वाले भारतीय सैनिकों ने इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अदम्य साहस दिखाया है।’’

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान सशस्त्र बलों ने बड़े स्तर पर किए गए बचाव एवं राहत कार्यों के दौरान जिस साहस का परिचय दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

एंटनी ने अकादमी के कैडेट से कहा कि उन्हें उत्तराखंड में बचाव अभियानों के दौरान सशस्त्र बल के जवानों के बलिदान से सीख लेनी चाहिए और अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘याद रखो कि आपने जो वर्दी पहनी है वह केवल एक वर्दी नहीं है बल्कि जीने का एक तरीका है जिसमें देश की सुरक्षा और कल्याण पहले आते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 18:36

comments powered by Disqus