Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 00:11
नई दिल्ली : डीआरडीओ ने बुधवार को ओडिशा में बालेश्वर के तट पर ‘आकाश’ वायु रक्षा मिसाइलों का सफल परीक्षण किया।
डीआरडीओ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बालेश्वर के प्रक्षेपण केन्द्र (इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज) से तीन आकाश मिसाइलों को कम ऊंचाई पर उड़ने वाले पायलटरहित विमानों को निशाना बनाकर छोड़ा गया। मिसाइलें लहराते हुए (रिपल मोड) पांच सेकेंड के अंतराल में तेजी से चलते छोटे आरसीएस लक्ष्यों तक पहुंचीं।
यह परीक्षण भारतीय वायुसेना ने किया जो आकाश मिसाइलों को अपने बेड़े में शामिल करने वाली पहली सेना होगी। ये मिसाइलें रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीओ) ने 13 अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर विकसित कीं और उनका निर्माण भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने किया। इसके लांचर को डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला ने विकसित किये और टाटा पावर तथा एल एंड टी ने इनका निर्माण किया।
डीआरडीओ के प्रमुख अविनाश चंदर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डीआरडीओ, निर्माण एजेंसियों और वायुसेना के सभी दलों को बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 00:11