भारत ने रद्द किया अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुआ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा

भारत ने रद्द किया अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुआ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा

भारत ने रद्द किया अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुआ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दलाली के आरोपों में फंसने की वजह से अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुआ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा रद्द कर दिया। हालांकि अगस्ता वेस्टलैंड ने मंत्रालय को दी सफाई में कहा था कि 3600 करोड़ के सौदे को हासिल करने के लिए उसने कोई गलत तरीका नहीं अपनाया।

अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के दो शीर्ष अधिकारियों द्वारा अनुबंध हासिल करने के लिए कथित तौर पर कमीशन के भुगतान की खबरें आने के करीब एक साल बाद 2010 में हुआ यह करार रद्द करने का फैसला किया गया है। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी इस मामले में एक आरोपी हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री एके एंटनी की आज सवेरे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात के बाद करार रद्द करने का फैसला किया गया। यह करार वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति से जुड़ा है और अगस्ता वेस्टलैंड इनमें से तीन की आपूर्ति पहले ही कर चुकी है।

रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि भारत ने एंग्लो-इतालवी कंपनी के खिलाफ पंचाट में जाने का फैसला किया है। कमीशन के भुगतान की खबरें आने के बाद भारतीय वायुसेना को दिए जाने वाले 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के अनुबंध पर सरकार ने पिछले साल फरवरी में रोक लगा दी थी।

इस मामले में आरोपी कंपनी के दो शीर्ष अधिकारियों को इटली में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस वक्त अनुबंध पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया उस वक्त भारत 30 फीसदी भुगतान कर चुका था और तीन अन्य हेलीकॉप्टरों के लिए आगे के भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी।

रक्षा मंत्रालय पिछले 10 महीनों में अगस्तावेस्टलैंड को दो कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। कंपनी ने अपने जवाब में किसी भी गलत काम से इंकार किया है पर सरकार उनकी दलील खारिज कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय को इटली में कथित बिचौलिये से जब्त किए गए दस्तावेज भी हाथ लगे और उम्मीद जतायी जा रही है कि उन्हीं के आधार पर करार रद्द करने का फैसला किया गया।

कई महीने पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा अनुबंध पर रोक लगाने के तुरंत बाद कंपनी ने आरोप लगाया था कि भारत ‘एकतरफा’ तरीके से पेश आ रहा है और उसके खिलाफ पंचाट की कार्यवाही शुरू कर दी है। मंत्रालय ने उस वक्त कंपनी के साथ कानूनी लड़ाई से इंकार कर दिया था। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने भी इस करार में खामियां बतायी थीं।

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 16:43

comments powered by Disqus