Last Updated: Monday, October 21, 2013, 23:43

नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कहा कि ‘‘वार्ता और आतंक’’ साथ साथ नहीं चल सकते और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाहिए कि पाकिस्तान द्वारा अपनी धरती से भारत के खिलाफ चलाई जा रही सभी आतंकी गतिविधियों के बंद होने तक उससे बातचीत नहीं की जाए।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान जब तक भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए गंभीर प्रयास नहीं करता उसके साथ कोई वार्ता नहीं होगी। मैं प्रधानमंत्री को केवल एक सलाह देना चाहता हूं। आतंक और वार्ता साथ साथ नहीं चल सकते।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अभी केवल एक विषय पर चर्चा हो सकती है और वह है उसके द्वारा कब्जा किए गए जम्मू कश्मीर के हिस्से के बारे में।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारत सरकार पाकिस्तान के प्रति ‘‘कमजोर’’ विदेश नीति चला रही है। पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर कलम कर रहा है और हम उसके विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान सभी हदें पार कर चुका है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-पाक मुद्दों का समाधान करने में ‘‘किसी तीसरे पक्ष’’ को शामिल नहीं किया जाना चाहिए, जैसा कि वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 23:43