Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 23:35
नई दिल्ली : मलेशियाई के लापता विमान का पता लगाने के लिए भारत का खोज अभियान कल उसकी समुद्री सीमा से तब आगे जाएगा जब देश दो विमानों पी-8आई और सी-130जे की मलेशिया में तैनाती करेगा।
भारत विमान का पता लगाने के अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा रहा है। विमान कुआलालंपुर से उड़ान भरने के बाद से लापता हो गया था। विमान को लापता हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, इसकी तलाश के लिए अभी तक भारतीय जलक्षेत्र में ही खोज चल रही थी।
नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एक पी.8आई निगरानी विमान के साथ ही वायुसेना का सी.130 जे विमान की मलेशिया में तैनाती की जा रही है। यह विमान शुक्रवार दोपहर से अंतरराष्ट्रीय खोज अभियान में शामिल होंगे।’ लापता विमान की खोज का अभियान जकार्ता से पांच हजार किलोमीटर दक्षिण हिंद महासागर में स्थानांतरित हो गया है और क्षेत्र में खोज का अभियान कल फिर से शुरू हो गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 23:35