Last Updated: Friday, December 6, 2013, 21:28
नई दिल्ली : आईटी हार्डवेयर उद्योगों के संगठन मैट ने कहा है कि भारत को ई-कचरे की रिसाइक्लिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। मैट ने कहा कि 2020 तक हर साल देश में इलेक्ट्रॉनिक्स के इस्तेमाल से डेढ़ लाख टन ई-कचरा पैदा होगा।
मैट ने जोर देकर कहा है कि ई-कचरे से निपटान के मुद्दे पर लोगों में अधिक जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। मैट ने बयान में कहा है कि भारत भौगोलिक दृष्टि से काफी जटिल देश है। ई-कचरे के प्रति जागरूकता पैदा करना एक बड़ा कार्य है। यह प्रयास इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि 2020 तक देश में हर साल डेढ़ लाख टन ई-कचरा पैदा होने का अनुमान है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने ई कचरे पर नियमांे को मई, 2011 में अधिसूचित किया था। ये नियम 1 मई, 2012 से लागू हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 21:28