Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 12:44
नई दिल्ली : भारत ने साइबर अपराधों पर निगरानी के लिए अमेरिका साथ मिलकर एक पोर्टल शुरू करने का सुझाव दिया है ताकि हैकिंग और सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर अंकुश लगाया जा सके। हाल ही में हुए भारत और अमेरिका के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन में यह सुझाव दिया गया।
अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने इस सकारात्मक रूप से जवाब दिया। भारतीय पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध की जांच की जरूरत तथा कई मुद्दों पर जोर दिया तथा अमेरिका में मौजूद सर्वर से सूचना हासिल करने के संदर्भ में पुलिस के सामने के आने वाली चुनौतियों से जुड़े मुद्दे को भी सम्मेलन में रखा गया।
इस सम्मेलन में शामिल एक पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘हमने सामूहिक रूप से एक ऐसे पोर्टल की स्थापना करने का सुझाव दिया है जहां आवेदन दर्ज कराया जा सके और निगरानी की जा सके।’ अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे भी ऐसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे पोर्टल से दोनों देशों की कानूनी एवं सुरक्षा एजेंसियों को मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 12:44