Last Updated: Friday, January 10, 2014, 18:33
नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को अमेरिका से अपने एक राजनयिक को वापस बुलाने के लिए कहा है। इस राजनयिक के देवयानी खोबरागड़े के मामले में लिप्त होने के संकेत हैं। देवयानी को अमेरिका से स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी दूतावास को खोबरागड़े के समकक्ष राजनयिक को वापस बुलाने को कहा गया है।
एक सूत्र ने कहा कि हमें इस पर भरोसा करने का कारण है कि वह अधिकारी खोबरागड़े से जुड़ी पूरी प्रक्रिया और उसके बाद अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई में शामिल था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 18:33