चीन के साथ मजबूत सामरिक भागीदारी चाहता है भारत : तरूण विजय

चीन के साथ मजबूत सामरिक भागीदारी चाहता है भारत : तरूण विजय

सिंगापुर : भाजपा सांसद तरूण विजय ने यहां कहा कि भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की प्रक्रिया में ‘बहुत मजबूत’ योगदान देना चाहता है और चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने को लेकर आशान्वित है।

यहां शांगरी-ला वार्ता में भाजपा नेतृत्व वाली भारत की नई सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए विजय ने कहा कि भारत चीन के साथ एक मजबूत सामरिक भागीदारी चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को एक तंत्र का निर्माण करना चाहिए जिसमें व्यापार, उद्योग, संस्कृति और युवा आदान प्रदान पर जोर देने के साथ जनता के बीच अधिक संपर्क की व्यवस्था हो।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘हम व्यापार, उद्योग, संस्कृति और युवा आदान प्रदान जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते हैं और एक ढांचे का निर्माण करना चाहते हैं जहां भारत और चीन की जनता के बीच अधिक संपर्क हो।’ विजय ने साथ ही जापान को भारत का सदाबहार मित्र बताया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ संबंध मजबूत करने को लेकर आशांन्वित है और अपने पड़ोस को प्राथमिकता देगी।

विदेश संबंधों की संसदीय समिति के सदस्य तरूण विजय ने कहा, ‘हम एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की प्रक्रिया को लेकर मजबूत सहयोग करना चाहते हैं।’ भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत सरकार ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित कर अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ पहल की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 19:15

comments powered by Disqus