Last Updated: Monday, March 31, 2014, 19:49

कोलकाता : बसपा प्रमुख मायावती ने 2002 के गुजरात दंगों का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में सांप्रदायिक हिंसा का खतरा हमेशा बना रहेगा।
पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना है। नरेंद्र कौन हैं? मोदी वही आदमी हैं जिन पर 2002 में गोधरा दंगे के दौरान मौन बने रहने का आरोप लगा है। अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में हमेशा सांप्रदायिक हिंसा का खतरा बना रहेगा।’ प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत देते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाएगा और विकास को पटरी पर लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने कई भाषणों में फर्जी वादे किए हैं कि वह देश को विकास के पथ पर वापस लाएंगे, लेकिन 1998-2004 के राजग सरकार के दौरान वे क्या कर रहे थे? मायावती ने संप्रग सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 19:49