Last Updated: Monday, November 25, 2013, 20:09

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के षडयंत्रकारियों को अधिकतम सजा नहीं दे देता, भारत संतुष्ट नहीं होगा। एंटनी ने 2008 में हुए हमले की पांचवीं वषर्गांठ की पूर्वसंध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने कई बार स्थिति स्पष्ट की है। उन्हें (पाकिस्तान) दोषियों के खिलाफ मामला चलाना चाहिए और जबतक उन्हें अधिकतम सजा नहीं मिलती, मैं नहीं समझता कि हमारा देश संतुष्ट होगा। मंत्री से सवाल किया गया था कि हमले के पांच साल बाद जमीनी स्तर पर क्या हुआ है और भारत को पाकिस्तान से क्या उम्मीदें हैं।
मुंबई आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादी समुद्र के रास्ते भारत आए थे। इस हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। हमलावर नौ आतंकवादी एनएसजी और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
मुंबई आतंकी हमले में अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जीवित पकड़ा गया था और उसे उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद इसी साल शुरू में मौत की सजा दी गई थी। एंटनी ने कहा कि हमले के पहले ‘तटीय सुरक्षा तंत्र’ काफी कमजोर था लेकिन अब हमने मजबूत तटीय सुरक्षा प्रणाली स्थापित की है और समन्वय भी काफी अच्छा है।
पाकिस्तान भी आरोपी षडयंत्रकारियों के खिलाफ जांच कर रहा है लेकिन अभी तक बहुत प्रगति नहीं हुयी है और इस मामले में अब तक किसी को सजा नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 20:09