Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 22:22
विशेष विमान से : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि भारत ‘बहुत जल्द’ अफगानिस्तान को हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगा तथा यहां के परिवहन विमान की मरम्मत करेगा।
खुर्शीद ने अपने साथ कंधार आए पत्रकारों से कहा, ‘हम उन्हें हेलीकॉप्टर दे रहे हैं और बहुत जल्द मुहैया करा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें साजोसामान संबंधी कुछ सहयोग देते रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम उनके परिवहन विमान को उन्नत बनाने तथा मरम्मत कर कर सकेंगे।’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि निर्माण क्षमता, प्रशिक्षण देने का हमारा रूख निरंतर अपने जगह पर कायम है। इस पर हमारे बीच सहमति है और हमें अपनी क्षमता दायर में रहकर आपूर्ति करना है।’
इससे पहले खुर्शीद ने यहां कहा, ‘भारत अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एएनएसएफ) को सहयोग देना जारी रखेगा। एएनएसएफ इस साल होने वाले राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ खुर्शीद ने अफगानिस्तान के पहले कृषि विश्वविद्यालय का यहां उद्घाटन करते हुए करजई का समर्थन किया और गत 12 वर्ष के उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 22:22