Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 19:21
वाशिंगटन : भारतीय वायुसेना ने एक और बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर3 विमान हासिल कर लिया है। यह विमान लंबी दूरी तक भारी सामान ले जाने में सक्षम है।
यह खराब हवाई पट्टियों पर भी उतर सकता है। एक बार भारत को इस श्रेणी के सभी 10 विमान मिल गए तो फिर यह अमेरिका के बाहर सी-17 का सबसे बड़ा बेड़ा होगा।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विमान की आपूर्ति 19 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के लांग बीच स्थित फैक्टरी से की गई। कंपनी को इस वर्ष भारत को पांच विमान उपलब्ध कराने हैं। बोइंग अगले पांच विमान वर्ष 2014 में उपलब्ध कराएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:21