लापता विमान: भारत ने तैनात किए 2 टोही विमान

लापता विमान: भारत ने तैनात किए 2 टोही विमान

कुआलालंपुर : भारत ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में मदद के मकसद से रविवार को हिंद महासगार में अपने दो टोही विमान तैनात कर दिए।

मलेशिया के सुबंग हवाई अड्डे से भारतीय नौसेना के पी-8-आई पोसेडियोन तथा भारतीय वायुसेना सी-130जे सुपर हकरुलिस विमान ने उड़ान भरी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ये विमान 21 मार्च को मलेशिया पहुंचे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से मलेशिया को पूरी मदद का वादा किया था।

दोनों विमानों ने आज सुबह उड़ान भरी। ये दोनों विमान आज 10 घंटे तक खोजी अभियान में शामिल रह सकते हैं। ये विमान उन इलाकों में खोजी अभियान चला रहे हैं जो ‘एयरोनॉटिकल रेसक्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर’ :एआरसीसी: की ओर से चिन्हित किए गए हैं।

भारत बीते 11 मार्च से अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल है। करीब दो सप्ताह पहले बीजिंग जा रहा मलेशियाई विमान लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे। (एजेंसी)ऑ

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:32

comments powered by Disqus