Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 08:53

नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) और मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसआईए) दुनिया के शीर्ष पांच बेहतर सेवा प्रदाताओं में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) की 2.5 से 4 करोड़ वार्षिक यात्री (25 से 40 मीलियन सालाना) वर्ग में आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली को दुनिया में दूसरा स्थान दिया गया है। जबकि सीएसआईए मुंबई को इसी सूची में पांचवां स्थान मिला है।
यहां तक कि हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआई) को 5 से 15 करोड़ वार्षिक यात्री (एमपीपीए) वर्ग में दूसरे स्थान का सर्वोत्तम सेवा गुणवत्ता अवार्ड दिया गया है। आईजीआई की देखरेख करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा है कि 27 मई को सिओल में आयोजित एक समारोह में अवार्ड प्रदान किया गया।
एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है। इसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को हालांकि वैश्विक रैंकिंग में इस साल छठा स्थान मिला है जो पिछले साल चौथा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 08:53