मछुआरों की हत्या, हेलिकॉप्टर सौदा मामले से भारत-इटली के संबंध प्रभावित हुए : मैंचीनी

मछुआरों की हत्या, हेलिकॉप्टर सौदा मामले से भारत-इटली के संबंध प्रभावित हुए : मैंचीनी

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में 3600 करोड़ रूपये के रिश्वत के आरोपों और केरल में मछुआरों की हत्या से इटली और भारत के संबंधों के प्रभावित होने की बात को स्वीकार करते हुए भारत में इटली के राजदूत डेनियल मैंचीनी ने विश्वास जताया कि एक बार इन मुद्दों का समाधान हो जाने पर संबंधों में सकारात्मक वापसी होगी।

दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में पूछे गए खास सवाल पर मैंचीनी ने संवाददाताओं से कहा कि इन मुद्दों पर बहुत ज्यादा विस्तार में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि हमें इन मुद्दों पर बहुत ज्यादा विस्तार में जाने की आवश्यकता है। मरीन मुद्दे ने दोनों देशों के बीच सांस्थागत संबंधों को प्रभावित किया है। मैं आश्वस्त हूं कि एकबार इन मुद्दों का समाधान हो जाने पर संबंधों में सकारात्मक वापसी होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 09:10

comments powered by Disqus