Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 17:27
नई दिल्ली: राष्ट्रीय नवप्रवर्तन परिषद के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने भारत में मीडिया द्वारा निभाई जा रही भूमिका पर चिंता जताते हुए कहा कि मीडिया विकास एवं राष्ट्रीय निर्माण के मुद्दों से अधिक ध्यान बालीवुड व क्रिकेट पर दे रहा है।
प्रसार भारती की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के चेयरमैन पित्रोदा ने कहा कि सार्वजनिक मीडिया प्रौद्योगिकी विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘ भारत में पिछले एक दशक में मीडिया काफी बदल गई है। मेरे लिहाज से आज विकास, राष्ट्र निर्माण और लोगों की जरूरतों के बारे में वास्तविक चिंता पर चर्चा नहीं होती, बल्कि क्रिकेट, बालीवुड गपशप आदि पर अधिक लिखा जा रहा है व दिखाया जा रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:27