Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 11:22
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना : बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली में हुए सीरियल धमाकों की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मंगलवार को इस बात के पक्के संकेत मिले हैं कि इसी साल बोधगया में हुए धमाकों में भी इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के रांची माड्यूल का ही हाथ था। सूत्रों ने बताया कि जांच टीमों को झारखंड की राजधानी रांची में एक गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज मिले हैं जहां संदिग्ध आईएम के आतंकी ठहरे थे।
सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेज से पता चलता है कि बोधगया में कहां-कहां बम रखे जाने थे। गौरतलब है कि 7 जुलाई को महाबोधि मंदिर परिसर में करीब 10 बम धमाके हुए थे जिनमें दो बौद्ध भिक्षुओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे। धमाकों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई थी जिसने मामले को सुझाने के लिए आरोपियों के स्कैच तैयार करने के साथ ही ईनाम की भी घोषणा की थी।
रांची में सोमवार को गेस्ट हाउस में मारे गए छापे में जांच दलों को कुछ दस्तावेज मिले जिसमें इस बात के संकेत मिले हैं कि बोधगया में हुए धमाकों में आईएम का हाथ था। छापे में दस्तावेज के साथ-साथ 27 जिंदा बम भी मिले थे।
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 11:22