Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 21:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने आतंकी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। इस खुफिया अलर्ट में कहा गया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन भारत में त्यौहारों के मौके पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहा है। उसकी हमले की योजना भारत के कई शहरों में करने की है।
जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी दशहरा और दीवाली के मौके पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहे है। आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक सूरज, हरिद्वार, अहमदाबाद, दिल्ली सहित कई शहर निशाने पर है। इस खुफिया अलर्ट के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं।
त्यौहारी सीजन से पहले केन्द्र ने सभी राज्यों से एलर्ट रहने को कहा है । राज्यों से कहा गया है कि वे संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कडी करें और शांति बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करें ।
सभी राज्यों और संघशासित क्षेत्रों को भेजी एडवाइजरी (परामर्श) में गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी इस महीने से शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन के दौरान हमला करने की कोशिश कर सकते हैं । ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाये जाने चाहिए । सूत्रों ने बताया कि राज्यों और संघशासित क्षेत्रों से कहा गया है कि वे बाजार, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनस, पुलों और सामरिक प्रतिष्ठानों जैसे संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात करें और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें ।
गृह मंत्रालय ने राज्यों से यह भी कहा है कि त्यौहारों के दौरान सांप्रदायिक सदभाव सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये जाने चाहिए । धर्म के नाम पर लोगों को भडकाने की केाशिश करने वाले लोगों से कडाई से निपटा जाना चाहिए। गृह मंत्रालय ने राज्यों और संघशासित क्षेत्रों से कहा है कि जिन जगहों पर सांप्रदायिक गडबडी की आशंका है, वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात हों ।
राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और छिटपुट घटनाओं से भी प्रभावशाली ढंग से निपटें, ताकि वे सांप्रदायिक रंग न लेने पायें । सूत्रों ने कहा कि जहां जरूरी हो, एहतियातन गिरफ्तारियां की जाएं और लोगों को भडकाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए ।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 18:25