मोबाइल पर मूवी, सीरियल देखना पसंद करते हैं भारतीय युवा

मोबाइल पर मूवी, सीरियल देखना पसंद करते हैं भारतीय युवा

नई दिल्ली : ज्यादातर भारतीय विशेषकर युवा वर्ग अपने मोबाइल फोन पर वीडियो विशेष रूप से मूवी देखने में काफी समय बिताता है। मोबाइल वीडिया एवं मीडिया कंपनी वूक्लिप के एक अध्ययन के अनुसार लागत तथा बफरिंग की चिंता के बावजूद युवा वर्ग मोबाइल पर मूवी या सीरियल देखना पसंद करता है।

वूक्लिप के तीसरी तिमाही के वैश्विक वीडिया इनसाइट सर्वेक्षण 2013 के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल आधे से ज्यादा लोगों का कहना था कि वे फोन पर मूवी या टीवी सीरियल देखना ज्यादा पसंद करेंगे, बजाय छोटी मूवी क्लिप के। सर्वेक्षण में शामिल 89 फीसदी लोगों ने कहा कि यदि मौका मिले तो वे मोबाइल पर अपनी पसंदीदा मूवी देखना पसंद करेंगे।

90 फीसदी पुरुषों तथा 84 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि वे मोबाइल पर अपनी पसंदीदा मूवी देखना चाहेंगी। मोबाइल पर मूवी देखने की इच्छा जताने वाले लोगों में से 97 फीसदी 18 या उसके कम की आयु के हैं। यह सर्वेक्षण देश में 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच किया गया। इसमें 8,000 लोगों की राय ली गई। वैश्विक स्तर पर इसमें 50,000 से ज्यादा लोगों के विचार लिए गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 19:02

comments powered by Disqus